कन्या राशि सितम्बर 2022 | Virgo Horoscope September 2022 | Kanya Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
कन्या राशि सितम्बर 2022
कन्या राशि के जातक अधिक तार्किक और व्यावहारिक होते हैं। साथ ही उनका दूसरों से अधिक मज़ाकिया अंदाज भी, उन्हें लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करता है।
ऐसे में सितंबर 2022 के महीने के दौरान, आपको अपने करियर में भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद है। क्योंकि इस समय नौकरीपेशा व व्यापार दोनों ही जातकों को अपने कार्यक्षेत्र पर, पूर्व की मेहनत का अनुकूल फल मिल सकेगा। जिससे उनका करियर रफ़्तार पकड़ेगा और साथ ही वे अपनी स्थिति मजबूत करते दिखाई देंगे। खासतौर से वो जातक जो अपने व्यापार में परिवर्तन का सोच रहे थे, उनके लिए ये माह उत्तम रहेगा। परंतु कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें।
हालांकि शिक्षा और पारिवारिक जीवन में, कुछ समस्या संभव है क्योंकि कर्मफल दाता शनि इस माह आपके पंचम भाव में विराजमान होते हुए, सबसे अधिक छात्रों को अपनी शिक्षा में कड़ी परीक्षा लेने का कार्य करेंगे। इस समय उनका मन भी कुछ भ्रमित रह सकता है, जिस पर आपको नियंत्रण रखते हुए केवल और केवल खुद को अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आने वाली परीक्षा में आप अपना अच्छा प्रदर्शन देने से वंचित रह जाएंगे।
अब बात करें इस राशि के प्रेम संबंधों की तो, उसके लिहाज़ से समय उम्मीद से कम अनुकूल रहेगा क्योंकि जहाँ प्रेमी जातक अपने रिश्ते में प्रेम और रोमांस की कमी महसूस करेंगे, साथ ही अपनी किसी खराब आदत के कारण भी उन्हें प्रियतम के गुस्से का सामना करना होगा।
तो वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके पंचम भाव में शनि का अपनी वक्री अवस्था में उपस्थित होना भी, आपके दांपत्य जीवन में कुछ कष्ट देने का कारण बनेगा। आशंका है कि इस समय आप पर कार्यों और घर की जिम्मेदारियों का बोझ, इस कदर अधिक रहेगा कि आप अपने जीवनसाथी को समय देने से वंचित रहेंगे।
आर्थिक लिहाज़ से, यह महीना आपको विदेशी माध्यमों से अच्छा लाभ दिला सकता है। यदि आपका बिजनेस विदेश से संबंधित है तो, आपके लिए लाभ के कई अनुकूल रास्ते खुलते दिखाई देंगे। परंतु इस समय जल्दी धन कमाने की इच्छा, आपको कुछ गैरकानूनी कार्य की ओर भी आकर्षित कर सकती है। लेकिन कानून के विरुद्ध जाकर ऐसा कुछ भी करने से बचें, जिससे आगे चलकर आप खुद को किसी परेशानी में डाल दें।
इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन में आपको इस पूरे ही महीने, अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति ध्यान देना होगा क्योंकि स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह महीना कुछ कमजोर ही रहेगा। खासतौर से वो जातक जो अपनी पूर्व की किसी समस्या से परेशान हैं, उनकी ये समस्या इस माह और अधिक बढ़ने से उन्हें परेशानी संभव है। साथ ही इस समय आपको कोई नया रोग या जोड़ों में दर्द, हड्डियों की समस्या, आदि से भी सबसे अधिक परेशानी संभव है।
उपाय
नियमित रूप से मंगलवार के दिन, हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदरों को केले खिलाएं।
सवा किलो साबुत मूंग की दाल भगवान गणेश जी को अर्पित करें।
for more information call 8884919349
Comments
Post a Comment