वृष राशि अक्टूबर 2022 | Taurus October 2022 | Vrish Rashi October 2022 | By Nakshatraveda.com
वृषभ राशिफल अक्टूबर 2022
सामान्य
अक्टूबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर देखा जाए तो अच्छा रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में आपके पंचम भाव में सूर्य और बुध ग्रह मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं जिसकी वजह से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इसका सकारात्मक फल प्राप्त होता दिख रहा है। इसके अलावा शुक्र भी आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा। न्याय और कर्म का देवता शनि इस महीने आपके भाग्य भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से आपको इस महीने कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है लेकिन कुंडली में राहु की स्थिति की वजह से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा के लिहाज से यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन सुखद रहने की संभावना है और आप दोनों के बीच का संबंध और भी मजबूत हो सकता है। वहीं स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सजग रहने की जरूरत है।
कार्यक्षेत्र
वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना करियर के दृष्टिकोण से बेहतर रहने की उम्मीद है। इस महीने आपके दशम भाव यानी कि कर्म भाव का स्वामी शनि आपके नवम भाव यानी कि भाग्य भाव में स्थित रहेगा। ऐसे में यदि वृषभ राशि के जातक कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने उस कार्य को शुरू करने से आपको सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी किसी नई कंपनी से जुड़ने के लिए यह महीना काफी फलदाई साबित होने की संभावना है। पदोन्नति के भी प्रबल योग बन रहे हैं। सरकारी क्षेत्र से जुड़ा कार्य करने वाले वृषभ राशि के जातकों के लिए भी यह अवधि सकारात्मक रहने की संभावना है। कर्म भाव के स्वामी का आपके भाग्य भाव में स्थित रहने की वजह से कार्य में भी आपको भाग्य का साथ मिलता नजर आ रहा है। नौकरीपेशा वृषभ राशि के जातकों का यदि कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का विवाद चल रहा था तो उस विवाद को भी आप इस महीने खत्म करने में सफल रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की आपके वरिष्ठों और सहकर्मियों के द्वारा सराहना की जा सकती है जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
आर्थिक
अक्टूबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक लिहाज से मिश्रित फल देने वाला महीना सिद्ध हो सकता है। महीने के पूर्वार्ध में मंगल आपके प्रथम भाव में स्थित रहेगा जहां से यह आपके सप्तम भाव यानी कि कलत्र भाव पर दृष्टि डालेगा जिसकी वजह से इस दौरान आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है जिससे आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आपको फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दी जाती है। सरकारी स्रोत से धन प्राप्त होने के भी योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों का इस अवधि में पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि इस दौरान आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिल सकता है।
स्वास्थ्य
वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य अक्टूबर महीने में उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। इस महीने आपके छठे भाव यानी कि रोग के भाव में केतु स्थित रहेगा जिसकी वजह से आपको इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। वृषभ राशि के वह जातक जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं, इस अवधि में उनकी इस समस्या में वृद्धि हो सकती है। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य और शुक्र भी आपके छठे भाव में गोचर कर जाएंगे। ग्रहों की इस स्थिति की वजह से आपके स्वास्थ्य में कुछ सुधार आने की संभावना है। पुराने रोगों से छुटकारा भी मिल सकता है। हालांकि घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खान-पान संबंधी परहेज के नियमों का पालन करें।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से अक्टूबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने की संभावना है। इस महीने आपके पंचम भाव यानी कि प्रेम भाव में बुध और सूर्य की युति होगी जिसकी वजह से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इसके साथ ही शुक्र भी आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा। ग्रहों की इस स्थिति की वजह से वृषभ राशि के जातक इस महीने एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में सफल रह सकते हैं। इस दौरान आपदोनों के बीच बेजोड़ तालमेल देखने को मिल सकता है। संभावना है कि आप दोनों साथ में कुछ समय बिताने के लिए किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। हालांकि मंगल की दृष्टि भी महीने के उत्तरार्ध में आपके पंचम भाव पर पड़ेगी जिसकी वजह से इस महीने आप अपने प्रेम जीवन में कभी-कभी उग्र भी हो सकते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके प्रेम जीवन पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रेमी/प्रेमिका से संवाद करते वक्त अपने शब्दों का ख्याल रखें और धैर्य व शांति से किसी भी मुद्दे या समस्या को समझने का प्रयत्न करें। महीने के उत्तरार्ध में ही शुक्र और सूर्य आपके छठे भाव में गोचर कर जाएंगे, ऐसे में आशंका है कि इस दौरान आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
वहीं वृषभ राशि के विवाहित जातकों की बात की जाए तो अक्टूबर के महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि आपके सप्तम भाव यानी कि कलत्र भाव पर रहेगी जिसकी वजह से आपका आपके जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। ऐसी किसी भी स्थिति में क्रोधित होने के बजाय शांत मन से जीवनसाथी के साथ बैठ कर समस्या का समाधान करें।
पारिवारिक
अक्टूबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से औसत परिणाम देने वाला महीना सिद्ध हो सकता है। इस महीने आपके द्वितीय भाव यानी कि कुटुंब भाव का स्वामी बुध अपनी स्वराशि कन्या में आपके पंचम भाव में सूर्य और शुक्र के साथ स्थित रहेगा। इसके अलावा महीने के पूर्वार्ध में मंगल आपके प्रथम भाव में स्थित रहेगा। ग्रहों की इस स्थिति की वजह से इस दौरान आपको अपने परिवार का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही इस अवधि में घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है जिसकी वजह से परिवार का माहौल सुखद रहेगा। वहीं महीने के उत्तरार्ध में मंगल आपके द्वितीय भाव यानी कि कुटुंब भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। भूमि और भवन से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होने के भी योग बन रहे हैं जिससे घर में आनंदमय माहौल रहने की उम्मीद है। हालांकि इस महीने आपके द्वादश भाव यानी कि व्यय भाव में राहु के स्थित रहने की वजह से आपके ऊपर इस दौरान नकारात्मक विचार हावी रह सकते हैं। आशंका है कि आपके आत्मविश्वास में भी इस दौरान कमी आ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप ऐसे किसी भी विचार से स्वयं को दूर रखें और हर चीज के सकारात्मक पहलू पर ध्यान दें।
उपाय
शिवजी की आराधना करें। शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
घर में पोछा लगाते वक्त पानी में हल्का सा नमक मिला लें।
शुक्रवार को सफेद वस्त्र दान करें।
Comments
Post a Comment