वृश्चिक राशि सितम्बर 2022 | Scorpio September 2022 | Vrishchik Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
वृश्चिक राशि सितम्बर 2022
वृश्चिक राशि के जातक अधिक आत्मविश्वासी व बेहद साहसी होते हैं।
इस महीने उन्हें अपने जीवन में सामान्य से बेहतर परिणाम प्राप्त होने की संभावना रहने वाली है। इस महीने के पूर्वाद्ध में जब सूर्य देव आपके दशम भाव में विराजमान होते हुए, शुक्र के साथ युति करेंगे, तब सबसे अधिक नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने की संभावना बनेगी। ये वो समय होगा जब आपको अपने सहकर्मियों और टीम के अन्य सदस्यों का कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा, और उनकी मदद से आप अपने पुराने अधूरे पड़े कार्यों को भी समय पर पूरा कर सकेंगे।
वहीं व्यापारी जातकों के लिए भी, ये अवधि विशेष अनुकूलता लेकर आ रही है। वे अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हासिल करते हुए, मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे। कई जातकों को किसी सरकारी विभाग या अधिकारी से भी उचित सहयोग मिलने की संभावना रहने वाली है।
अब बात करें आपके शिक्षा की तो, यह महीना वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों को अपार सफलता देने वाला है क्योंकि इस माह गुरु बृहस्पति का आपके पंचम भाव में विराजमान होना, आपको अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करेगा। जिससे आप हर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए, अपने शिक्षकों व अपने अभिभावकों का दिल जीत सकेंगे। वो जातक जो किसी परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें भी ये अवधि शुभ समाचार देने के योग बनाएगी।
अब आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन पर नज़र डालें तो, प्रेमी जातक बहुत खुश नसीब रहेंगे और इस महीने उनके प्रेम विवाह की बातचीत आगे बढ़ सकती है। यानी कि आपकी लव लाइफ के लिए ये वो समय होगा, जब आपकी पांचों उंगलियां घी में होंगी। आपके पंचम भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति की पंचम भाव में उपस्थिति के कारण आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस की कोई कमी नहीं होगी। आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाते हुए, किसी सुदूर यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं।
परंतु शादीशुदा जातकों को सप्तम भाव में मंगल की उपस्थिति, साथ ही शुक्र का सूर्य देव के साथ आपके दशम भाव में विराजमान होना, आपके और जीवनसाथी के बीच किसी विवाद व तनाव का कारण बनेगा। इसलिए दाम्पत्य जीवन में शांति बनाए रखने के लिए, जितना संभव हो अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
धन पक्ष के लिहाज़ से, ये अवधि आपको मिले-जुले परिणाम देने वाली है। आपके द्वितीय भाव पर छायाग्रह राहु की दृष्टि यूँ तो आपको कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियां देगी, परंतु इसी समय आप अपने धन की बर्बादी को लेकर भी बेहद सक्रिय दिखाई देंगे। कई जातक अपने धन का एक बड़ा भाग, किसी चीज़ या घर के निर्माण कार्य पर भी खर्च कर सकते हैं।
वहीं स्वास्थ्य जीवन में वृश्चिक राशि के जातकों को, इस पूरे ही महीने कुछ छोटी-मोटी परेशानियां होती रहेंगी। आपके छठे भाव में छायाग्रह राहु की उपस्थिति, आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त रखेगी। इसलिए आपको अपना सही ध्यान रखने और छोटी-छोटी समस्याओं को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी जाती है।
उपाय
बाबा भैरव जी की उपासना करें तथा किसी भी भैरव मंदिर में जाकर दूध चढ़ाएं।
नियमित रूप से पानी में कुछ काले तिल डालकर स्नान करें।
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़-चना खिलाएं।
Comments
Post a Comment