धनु राशि सितम्बर 2022 | Sagittarius September 2022 | Dhanu Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com


धनु राशि सितम्बर 2022

धनु राशि के लोग अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ निष्ठावान साथ-साथ अपने ज्ञान और विवेक के लिए पहचाने जाते हैं। 

ऐसे में वर्ष 2022 में सितंबर का महीना, आपके लिए बहुत सोच-समझकर चलने वाला होगा। आपकी राशि के दशम भाव के स्वामी बुध का स्वराशि कन्या राशि में उपस्थित होते हुए, आपके कार्यक्षेत्र के दशम भाव में विराजमान होना, जहाँ नौकरीपेशा जातकों को अपार सफलता देने के योग बनाएगा। तो वहीं व्यापारी जातक भी इस शुभ अवधि का लाभ उठाते हुए, अपने करियर में तरक्की हासिल करने में सक्षम होंगे। परंतु अपनी सफलता को अपने दिमाग पर हावी न होने से, अन्यथा आप अपनी छवि को खराब करने के साथ-साथ कई अच्छे अवसरों का लाभ उठाने से भी खुद को वंचित कर देंगे।

धनु राशि के छात्रों को समझें तो, इस माह उन्हें अपनी शिक्षा में कुछ व्यवधान से दो-चार करना पड़ेगा। आपके पंचम भाव में छाया ग्रह राहु की उपस्थिति, छात्रों को इच्छा अनुसार फल पाने के लिए अधिक मेहनत कराने वाला है। उनके लिए इस दौरान अपने पाठ्यक्रमों को याद करना व असाइनमेंट को समय पूरा करना, खासा परेशानी का कारण बनने वाला है। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर रहेगा कि, खुद को केवल और केवल अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखने का प्रयास करें। वहीं शनि देव का अपनी स्वराशि मकर में होते हुए आपके द्वितीय भाव को सक्रिय करना, धनु राशि के जातकों को घर-परिवार से जुड़ी भी कुछ समस्या देने वाला है। उन्हें अपने घर पर अशांति भरा वातावरण परेशान करेगा, जिससे उनका मन घर से बाहर रहने का ही अधिक करने वाला है।

अब बात करें आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन की तो, इस माह राहु और केतु की स्थिति, प्रेमी जातकों को अपने रिश्ते में कुछ समस्या देने वाली हैं। जिसे वे चाहकर भी दूर करने में असमर्थ रहेंगे। साथ ही आप दोनों के बीच कई गलतफहमी उत्पन्न होने से भी, आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस का अभाव आपको परेशान कर सकता है। 

सप्तम भाव के स्वामी बुध का इस माह अपनी ही राशि कन्या में उपस्थिति होना, शादीशुदा जातकों को कुछ राहत देने वाला है। इससे उन्हें एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करने में सफलता मिलेगा। लेकिन बावजूद महीने के पूर्वार्ध में सूर्य के शुक्र के साथ आपके नवम भाव में युति करने पर, आपको अपने रिश्ते में क्रोध करने से बचने की सलाह दी जाती है।

धन पक्ष के लिहाज़ से, आपके दूसरे भाव में शनि देव का विराजमान होना, आपको आर्थिक मुनाफा होने के योग बनाएगा। इससे आपको अलग-अलग माध्यमों से अच्छी आय अर्जित करने व अपार धन लाभ करने में सफलता मिल सकेगी। कुछ जातक घर के सदस्यों की मदद से कोई वाहन, भवन या भूमि से भी अच्छी आमदनी करने में सफल रहने वाले हैं। 

वहीं स्वास्थ्य जीवन में भी ये अवधि, आपको कोई बड़ा रोग होने नहीं देगी। इस दौरान मंगल का आपके छठे भाव में विराजमान होना आपको अपनी पूर्व की किसी समस्या से निजात दिलाने में मददगार सिद्ध होगा। ऐसे में इस समय स्वस्थ जीवन का आनंद लें और खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना, आपके लिए और अधिक अनुकूल रहने वाला है।

उपाय

नियमित रूप से भगवान शिव जी की आराधना करें तथा पानी में दूध डालकर सुबह शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
पीली वस्तु का दान करें और बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें।
किसी गरीब ब्राह्मण को मुख्य रूप से बृहस्पतिवार के दिन, भरपेट भोजन कराएं।

Comments