मीन राशि सितम्बर 2022 | Pisces Horoscope September | Meen Rashi September 2022 By Nakshatraveda.com


मीन राशि सितम्बर 2022

मीन राशि के जातक अधिक ज्ञानी और दूसरों के लिए त्याग करने के लिए तत्पर रहने वाले होते हैं। यही कारण है कि ये लोग अधिक विद्वान होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी, अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। 

ऐसे में वर्ष 2022 में सितंबर का महीना आपके जीवन में कई छोटे-बड़े परिवर्तन लेकर आने वाला है। इस महीने आपके प्रथम भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में मौजूद होंगे। इस कारण आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना बनेगी, जिसका सबसे अधिक उत्तम परिणाम नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के रूप में मिल सकेगा। साथ ही मंगल ग्रह की शुभ दृष्टि भी, आपको भाग्य का साथ देने का कार्य करेगी। इसके परिणामस्वरूप व्यापार से जुड़े जातकों को, विस्तार करने के कई अच्छे अवसर मिलेंगे।

मीन राशि के छात्रों को समझें तो, आपके पंचम भाव पर शनि देव की दृष्टि का होना, सबसे अधिक छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ बाधा देने का कारण बनेगा। साथ ही शनि देव आपसे अधिक मेहनत भी कराएंगे। ऐसे में पढ़ाई करते समय अपने मन को शांत रखना व मन में नकारात्मक विचारों को हावी न होने देना ही, आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इसके अलावा महीने के पूर्वार्ध में सूर्य देव का स्वराशि सिंह में शुक्र देव के साथ युति करना, जहाँ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को शुभ फल देने वाला है। तो वहीं किसी भी सरकारी क्षेत्र या सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा की तैयारी करने वालो छात्रों को भी, इस समयावधि के दौरान सामान्य से अधिक लाभदायक परिणाम मिल सकेंगे। 

हालांकि छायाग्रह राहु का मेष राशि में स्थित होते हुए आपके द्वितीय भाव को सक्रिय करना, आपको घर-परिवार से जुड़ा कष्ट देने वाला है। जिसके कारण घर में कलह व विवाद की वृद्धि होगी, साथ ही कई जातकों का अपने घर के सदस्यों से विचारों का मतभेद भी देखने को मिलेगा। वहीं केतु का भी आपके अष्टम भाव में विराजमान होना, आपको पारिवारिक सुख से वंचित रखेगा।

अब बात करें आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन की तो, इस माह प्रेमी जातकों की लव लाइफ कुछ मिली-जुली ही रहने वाली है। इस अवधि में आपका अपने प्रियतम के साथ, कई छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होता दिखाई देगा। साथ ही आप दोनों के बीच इस दौरान कई ग़लतफ़हमियों में भी इजाफ़ा होने की आशंका रहेगी, जिसके कारण आप एक-दूसरे पर शक करेंगे। 

परंतु शादीशुदा जातकों के लिए इस महीने की शुरुआत, सप्तम भाव में बुध देव के गोचर के कारण कुछ वाद-विवाद से भरी रह सकती है। लेकिन माह के उत्तरार्ध में जब सूर्य भी आपके सप्तम भाव में गोचर करते हुए बुध के साथ युति करेंगे, तब आप दोनों अपनी समझ से परिस्थितियों में कुछ सुधार करने में सफल होंगे।

धन पक्ष के लिहाज़ से, महीने की शुरुआत में राहु ग्रह का आपके द्वितीय भाव में विराजमान होना, आपको धन से जुड़ी कुछ समस्या दे सकता है। इस कारण आपके खर्चों में अपार वृद्धि होगी, साथ ही आप स्वयं या अपने परिवार के सदस्यों की इच्छाओं की पूर्ति के लिए भी अपने धन का एक बड़ा भाग खर्च करेंगे। ऐसे में आपको खासतौर से हिदायत दी जाती है कि अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें और बेकार की चीज़ों की खरीदारी करने से भी बचें।

इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन में आप अपने बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लेते दिखाई देंगे। खासतौर से वो जातक जो अपनी किसी समस्या से पूर्व से काफी परेशान थे, उन्हें माह के पूर्वार्ध में छठे भाव में सूर्य और शुक्र की युति, उनकी खराब सेहत में सुधार लेकर आएगी। जिससे वे अपनी पसंदीदा चीज़े खा सकेंगे। परंतु महीने के उत्तरार्ध जब सूर्य आपके सप्तम भाव में गोचर करते हुए बुध देव के साथ युति करेंगे, तब आपको अपनी सेहत के प्रति कुछ सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ये वो समय होगा जब बदलते मौसम के साथ आपको कुछ छोटी-मोटी बीमारी परेशान कर सकती हैं।

उपाय

मां कात्यायनी की पूजा करें और किसी करीबी मंदिर में दीपक जलाकर, मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें।
किसी धार्मिक स्थान पर जाकर भंडारा कराएं।
माता-पिता की सेवा करें और रोज़ाना उनका आशीर्वाद लें।

Comments