तुला राशि सितम्बर 2022 | Libra Horoscope September 2022 | Tula Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
तुला राशि सितम्बर 2022
तुला राशि के जातक अपनी कुशल क्षमता के बल पर, जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं और इसकी मदद से ही वे अपने करियर में उच्च पदों तक भी आसानी से पहुंच पाते हैं।
ऐसे में वर्ष 2022 में सितंबर का महीना, आपकी राशि के लोगों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस माह गुरु बृहस्पति का आपके छठे भाव में उपस्थित होना और इस पर शनि देव का आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होना, आपको करियर में और व्यापार में कुछ समस्या दे सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस माह अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देते हुए, व्यावहारिक होने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आपकी कार्यक्षमता के प्रभावित होने से, आपकी करियर की रफ़्तार में कुछ ब्रेक लग सकती है। तथा व्यापारियों को भी कुछ संकटों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि इस राशि के छात्रों को इस माह, अपनी पढ़ाई-लिखाई में इच्छानुसार फल प्राप्त होने की संभावना है। आपके शिक्षा भाव यानी पंचम भाव के स्वामी शनि का अपनी स्वराशि मकर में स्थित होना, आपके लिए अनुकूल रहेगा जिसके कारण सबसे अधिक मेडिकल, इंजीनियर और मैकेनिकल की पढ़ाई ग्रहण कर रहे जातकों को, अपनी परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलने के योग बन सकेंगे। ये अवधि जहाँ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के जीवन में अनुकूलता लेकर आ रही है, तो वहीं महीने के उत्तरार्ध में विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र भी सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे।
पारिवारिक स्थिति
मंगल देव की अष्टम भाव में उपस्थिति, और उनका आपकी राशि से दूसरे भाव पर दृष्टि डालना, आपको घर-परिवार में भी अनुकूलता देने के योग का निर्माण करेगा जिससे आप पारिवारिक सुख का लाभ उठाते हुए, घर के सदस्यों का सहयोग हासिल कर सकेंगे। कई जातक अपने घर के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन की तो, ये समय आपकी लव लाइफ में अनुकूलता लेकर आएगा क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी शनि का अपने भाव से द्वादश भाव में होना, आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि करते हुए, कुछ जातकों के लिए प्रेम विवाह के योग भी बना रहा है। परंतु आपके सप्तम भाव में छाया ग्रह राहु की उपस्थिति होना,
सबसे अधिक शादीशुदा जातकों को कुछ कष्टदायक स्थितियां देने का कार्य करेगी इसलिए इस माह शादीशुदा जातकों को शुरुआत से ही, थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा इस माह योग बन रहे हैं कि,
आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति थोड़ा अधिक जागरूक रहने की जरूरी होगी क्योंकि गुरु बृहस्पति का इस माह स्वराशि मीन में गोचर करना, आपकी राशि के छठे भाव को सक्रिय करेगा, जिसके कारण यूँ तो आपको अपनी किसी पुरानी समस्या से निजात मिलने की संभावना अधिक रहेगी, लेकिन बावजूद इसके आपको कुछ छोटी-मोटी शारीरिक समस्या, जैसे अपच, गैस, आदि से भी दो-चार होना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक लिहाज़ से, इस माह आपके द्वितीय भाव के स्वामी मंगल का अष्टम भाव में गोचर, आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि होने के योग बनाएगा। परंतु कई जातक अचानक से कोई बड़ा धन लाभ हासिल करने में भी सफल होंगे। इस समय कुछ जातकों को कोई पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना अधिक रहेगी।
उपाय
कात्यायनी की पूजा करें और नियमित रूप से मंदिर में घी का एक दीपक जलाकर, मां कात्यायनी का ध्यान करें।
कुंवारी कन्याओं को लाल वस्त्र दान करें।
रोज़ाना बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।
Comments
Post a Comment