मिथुन राशि अक्टूबर 2022 | Gemini October 2022 | Mithun Rashi October 2022 | By Nakshatraveda.com
मिथुन राशिफल अक्टूबर 2022
सामान्य
मिथुन राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रह सकता है। इस महीने कुछ समय के लिए चंद्रमा और राहु आपके ग्यारहवें भाव में युति करेंगे जिसकी वजह से आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह महीना करियर के लिहाज से आपके लिए सुखद रह सकता है। बृहस्पति आपके कर्म भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से करियर में आपको सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं। वहीं आर्थिक रूप से आपको इस महीने सचेत रहने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको महीने के अंत में कर्ज या उधार मांगना पड़ सकता है। साथ ही अक्टूबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से भी सजग रहने का महीना है। इस महीने आपको न सिर्फ शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है बल्कि ग्रहों की स्थिति की वजह से आप मानसिक रूप से भी तनाव का सामना कर सकते हैं। अक्टूबर का यह महीना आपके जीवन के लिए कैसा रहेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे, यह जानने के लिए विस्तार से राशिफल पढ़ें।
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से अक्टूबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छे फल देने वाला महीना सिद्ध हो सकता है। इस महीने आपके दशम भाव यानी कि कर्म भाव में बृहस्पति स्थित रहेगा और साथ ही शनि की दृष्टि भी आपके कर्म भाव पर पड़ रही है जिसकी वजह से इस अवधि में आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए जरूरत से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके अलावा सूर्य, बुध और शुक्र महीने की शुरुआत में आपके चतुर्थ भाव यानी कि सुख भाव में स्थित रहकर आपके कर्म भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसकी वजह से मिथुन राशि के वह जातक जो व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है। मिथुन राशि के वह जातक जो नौकरी में नए और अच्छे अवसर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। सूर्य की दृष्टि आपके दशम भाव पर पड़ रही है, ऐसे में इस समय नौकरी में बदलाव करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। शनि इस महीने अपनी स्वराशि और आपके अष्टम भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से विदेश से धन प्राप्त होने के प्रबल योग बन रहे हैं। ऐसे में मिथुन राशि के वह जातक जो इंपोर्ट और एक्सपोर्ट यानी कि आयात-निर्यात के व्यवसाय से जुड़े हैं, वे अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं।
आर्थिक
मिथुन राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक जीवन के लिहाज से थोड़ा परेशानियों से भरा रह सकता है। इस महीने की दस तारीख के आसपास आपके द्वितीय भाव का स्वामी चंद्रमा आपके एकादश भाव में स्थित राहु के साथ कुछ दिनों के लिए युति कर ग्रहण योग का निर्माण करेगा जिसकी वजह से आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप इस महीने अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं अन्यथा आप आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो सकते हैं। इसके अलावा बृहस्पति की दृष्टि भी आपके द्वितीय भाव यानी कि धन भाव पर पड़ रही है जिसकी वजह से संभावना है कि इस महीने आपकी आय तो होगी लेकिन आपके बढ़े हुए खर्चों की वजह से आप धन का संचय करने में असफल रह सकते हैं। इस महीने मिथुन राशि के जातकों को अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है अन्यथा महीने के अंत तक आपको किसी से उधार या कर्ज लेना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाये तो अक्टूबर का महीना आपके जीवन में मिश्रित फल देने वाला महीना सिद्ध हो सकता है। इस महीने आपके छठे भाव यानी कि रोग भाव का स्वामी मंगल आपके द्वादश भाव यानी कि व्यय भाव में गोचर कर रहा है और यहाँ से मंगल की दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ेगी। ऐसे में मंगल की यह स्थिति मिथुन राशि के जातकों के स्वास्थ्य को और भी बेहतर करने में सहायक सिद्ध हो सकती है। इस दौरान लंबे समय से चली आ रही किसी स्वास्थ्य समस्या से भी आपको आराम मिल सकता है। हालांकि इस अवधि में आपको अपने सिर और पैर का ख्याल रखने की जरूरत है क्योंकि मंगल का वृश्चिक राशि या फिर कहें तो आपके छठे भाव पर दृष्टि डालना किसी प्रकार के चोट लगने की आशंका को प्रबल करता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त या फिर पैदल ही चलते वक्त पूरी सतर्कता बरतें। इस महीने आपके नकारात्मक विचार आपके ऊपर हावी रह सकते हैं जिसकी वजह से आप मानसिक तौर पर परेशान रह सकते हैं। मानसिक तनाव की यह समस्या आपको शारीरिक तौर पर भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि बेवजह की बातों को सोचने से बचें और हर मुद्दे के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें।
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से अक्टूबर का महीना मिथुन राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देने वाला महीना सिद्ध हो सकता है। इस महीने आपके पंचम भाव यानी कि प्रेम भाव में केतु स्थित रहेगा। इसके अलावा राहु की पूर्ण दृष्टि भी आपके पंचम भाव पर पड़ेगी जिसकी वजह से इस अवधि में प्रेमी जोड़ों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। इस दौरान आप दोनों के बीच भरोसे में कमी आ सकती है और साथ ही आप दोनों के मन में एक दूसरे के लिए नकारात्मक विचारों की वृद्धि हो सकती है। आशंका है कि आप दोनों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रेमी/प्रेमिका से संवाद करते वक्त अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें। साथ ही यह भी याद रखें कि आवेग में लिए गए फैसलों का परिणाम हमेशा नकारात्मक ही प्राप्त होता है। इस दौरान आप किसी दूसरे की कही-सुनी गई बातों पर यकीन न करें और स्वयं सत्यता की जांच-पड़ताल करें क्योंकि पंचम भाव में केतु का होना आपके बीच के विवाद में और भी वृद्धि कर सकता है। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य और शुक्र आपके पंचम भाव में गोचर करेगा तब आपके प्रेम जीवन में मौजूद समस्याओं में कमी आ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप पुरानी बातों को भूलकर अपने प्रेम जीवन को एक नए तरीके से शुरू करें।
वहीं दूसरी तरफ मिथुन राशि के वह जातक जो विवाहित हैं उनके लिए यह महीना अच्छा रहने की संभावना है। इस महीने आपके सप्तम भाव का स्वामी बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में स्थित रहेगा जिसकी वजह से हंस योग का निर्माण हो रहा है। बृहस्पति की इस स्थिति की वजह से विवाहित जोड़े इस दौरान एक दूसरे के साथ अधिक समय व्यतीत करते नजर आ सकते हैं। इस अवधि में आप दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आ सकते हैं जिसकी वजह से आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी मजबूत होगा।
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन के लिहाज से अक्टूबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए थोड़ा परेशानियों से भरा हुआ रह सकता है। इस महीने आपके द्वितीय भाव यानी कि कुटुंब भाव का स्वामी चंद्रमा 10 तारीख के आसपास कुछ दिनों के लिए राहु के साथ आपके ग्यारहवें भाव यानी कि लाभ भाव में युति करेगा जिसकी वजह से आशंका है कि इस महीने आपको अपने परिवार में किसी प्रकार की हानि हो सकती है। इसके अलावा शनि की दृष्टि भी आपके कुटुंब भाव यानी कि द्वितीय भाव पर पड़ रही है। ऐसे में आशंका है कि इस अवधि में आपके परिवार में किसी प्रकार का विवाद हो जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आवेग में आकर किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचें और समझदारी व शांति के साथ विवाद को खत्म करने की कोशिश करें अन्यथा स्थिति और भी बिगड़ सकती है। हालांकि शुभ फल दाता बृहस्पति की दृष्टि भी इस महीने आपके द्वितीय भाव पर पड़ेगी जिसकी वजह से संभावना है कि आपके परिवार में किसी प्रकार का मांगलिक या धार्मिक कार्य का आयोजन होगा।
उपाय
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार के दिन हनुमान जी का ध्यान कर मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं।
हर बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं। चिड़िया को बाजरा खिलाएं।
Comments
Post a Comment