मकर राशि सितम्बर 2022 | Capricorn Horoscope 2022 | Makar Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com


मकर राशि सितम्बर 2022

मकर राशि वाले जातक हर परिस्थिति में अधिक सूझबूझ और समझदारी का परिचय देते हैं। वे अनुशासन के साथ-साथ अच्छी निर्णय क्षमता के धनी भी होते हैं। 

ऐसे में वर्ष 2022 में सितंबर का महीना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस माह के पूर्वार्ध में शुक्र का सूर्य के साथ आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करना, जहाँ आपको करियर में कुछ समस्या देने का कारण बनेगा। तो वहीं महीने के उत्तरार्ध में आप सूर्य और बुध की युति के कारण, कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ हासिल कर सकेंगे। जिससे आपके पद में वृद्धि के साथ आपकी आमदनी में भी इजाफ़ा देखने को मिलेगा। साथ ही दशम भाव में केतु की उपस्थिति और राहु का आपके चतुर्थ भाव में होते हुए दशम भाव को देखना, कई व्यापारी जातकों की समस्या बढ़ा सकता है इसलिए उन्हें हर निर्णय को जल्दबाज़ी में न लेते हुए, बेहद सोच-समझकर या किसी विशेषज्ञ की मदद के बाद ही फैसला लेने की सलाह दी जाती है।

इस माह आपके पंचम भाव में लाल ग्रह मंगल का होना व पंचम भाव के स्वामी शुक्र का महीने के पूर्वार्ध में सूर्य के साथ अष्टम भाव में युति करना, सबसे अधिक छात्रों को शिक्षा में अनुकूलता देने का कारण बनेगा। इससे वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे उत्तम फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे। साथ ही ये अवधि खेलकूद, फिल्म इंडस्ट्री या मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए भी, अधिक उत्तम रहने वाली है। 

इसके अलावा महीने की शुरुआत में आपके राशि स्वामी शनि का आपकी ही राशि में उपस्थित होना, आपको घर-परिवार से जुड़े बेहद शुभदायक फल देने के योग बनाएगा। इससे घर के वातावरण में सुख-शांति की वृद्धि होगी, जिसे देख आप भी अपना ज्यादातर समय घर पर सदस्यों के बीच और घरेलू कार्यों में हाथ बटाने में व्यतीत करेंगे। सूर्य और शुक्र की युति कई जातकों के घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने की संभावना भी बनाएगी। साथ ही आप अपने छोटे भाई-बहनों की मदद से घर पर चल रहे हर विवाद को हल करने में भी सफल रहेंगे।

अब बात करें आपके प्रेम संबंधों की तो, सितंबर के इस माह सबसे अधिक प्रेमी जातक अपने रिश्ते में घनिष्ठता और प्रेम की अनुभूति करेंगे क्योंकि आपके पंचम भाव में शुक्र की राशि में मंगल का होना व प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का भी आपके अष्टम भाव में सूर्य के साथ युति करना, आपके और प्रियतम के रिश्ते में अनुकूलता देने वाला है। साथ ही आप माह के उत्तरार्ध में नवम भाव में बुध और सूर्य की युति के कारण, प्रेमी के साथ प्रेम विवाह करने का फैसला भी लेते दिखाई देंगे। परंतु शादीशुदा जातकों के लिए, ये अवधि कुछ प्रतिकूल रहने वाली है। 

इस माह आपके विवाह के सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि का होना, आपके दांपत्य जीवन में विपरीत परिस्थितियों का कारण बनेगा। जिसके चलते आप क्रोध में आकर जीवनसाथी को कुछ ऐसा कह सकते हैं, जिसके लिए आपको बाद में पछतावा भी हो पड़ेगा। इसलिए जीवनसाथी से बातचीत के दौरान कम बोले और अपने शब्दों के प्रति विशेष सावधानी बरतें।

धन से जुड़े मामलों में इस माह सूर्य और शुक्र की युति, आपको अचानक से धन लाभ देने वाली है। साथ ही सूर्य का अपनी ही राशि सिंह में स्थित होकर, आपके द्वितीय भाव को देखना, व उत्तरार्ध में बुध के साथ युति करना भी, आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि करने वाला है। इस कारण आप अपने किसी पुराने ऋण या कर्ज को चुकाने में भी पूरी तरह सफल रहेंगे। 

परंतु आपके छठे भाव के स्वामी बुध की स्थिति और दृष्टि के कारण, इस पूरे ही माह आपको कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। खासतौर से वो जातक जो पहले से ही किसी बीमारी से परेशान हैं, उन्हें इस समय अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। अन्यथा उनकी समस्या बढ़ने से, उन्हें कष्ट के साथ-साथ अपना धन भी खर्च करना होगा।

उपाय

नियमित रूप से भगवान शिव जी की पूजा करें।
श्री शनि देव जी के बीज मंत्र का जाप करें।
घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें।

Comments