कर्क राशि सितम्बर 2022 | Cancer Horoscope September 2022 | Kark Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
कर्क राशि सितम्बर 2022
कर्क राशि के जातक अन्य जातकों से अधिक भावुक, ज्ञानी और दूसरों की परवाह करने वाले होते हैं। आप में दूसरों को जल्द ही अपना बनाने की गजब की कला होती है, इसलिए आप दिल से किसी की भी भावनाओं को आहत करना पसंद नहीं करते हैं।ऐसे में हर रिश्ते को बखूबी निभाने वाले होते हैं।
कर्क राशि के जातकों के लिए, सितंबर 2022 का ये महीना सामान्य से अनुकूल ही रहने वाला है क्योंकि इस दौरान शुक्र देव का गोचर करते हुए आपकी राशि के दूसरे भाव में सूर्य देव के साथ युति करना, करियर में आपको अनुकूलता देने का कार्य करेगा। जिससे नौकरीपेशा जातक सबसे अधिक महीने की शुरुआत में बेहतरीन अवसर प्राप्त करते हुए, अपने कार्यक्षेत्र के सभी कार्यों को समय पर पूरा कर सकेंगे।
व्यापारी जातकों को भी इस दौरान विदेश से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट पास होने से, करियर में उन्नति करने का अवसर मिलेगा। हालांकि महीने का उत्तरार्ध का समय आपसे अधिक प्रयास की अपेक्षा करेगा।
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को इस माह, शुभ ही फल मिलने की संभावना है क्योंकि इस माह गुरु बृहस्पति आपके नवम भाव में गोचर करते हुए, आपके तीसरे भाव को दृष्टि करेंगे, जिसके कारण छात्रों को अपने भाई-बहनों की मदद से अपनी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन देने में मदद मिलेगी। साथ ही वे अपने उन सभी विषयों को भी सही से समझ सकेंगे, जिन्हे समझने में उन्हें पहले परेशानी आ रही थी। हालांकि बीच-बीच में आपकी संगती आपका ध्यान शिक्षा से भटकाने का कार्य भी करेगी, इसलिए अपनी संगती में सही सुधार करते हुए खुद को केवल और केवल आने वाली परीक्षाओं के प्रति ही केंद्रित रखें।
इसके अलावा पारिवारिक जीवन में महीने के उत्तरार्ध में सूर्य की तृतीय भाव में उपस्थिति, वहां मौजूद बुध के साथ "बुधादित्य" योग का निर्माण करेगी और इससे आपको उत्तम फल मिलने के साथ-साथ धार्मिक और गहन विषयों में भी आपकी रुचि बढ़ सकेगी। इससे आप आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे, जिसके कारण कई जातक इस समय अपने भाई-बहनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान भी कर सकते हैं। साथ ही ये महीना आपको अपने घरवालों व मित्रों का सहयोग भी देने वाला है।
हालांकि इस महीने आपको प्रेम संबंधों में थोड़ा सा ध्यान रखना होगा क्योंकि जहां तक आपके प्रेम संबंधों की बात है तो शनि का इस समय गोचर करते हुए, आपकी राशि के सप्तम भाव में विराजमान होना, आपको अपने प्रेम जीवन में कष्ट दे सकता है जिससे इस समय आपकी भावनाओं को बल मिलने की बजाय, उनमें आप काफी कमी की अनुभूति करेंगे।
साथ ही यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपका भी अपने जीवनसाथी के साथ बात-बात पर विवाद होता रहेगा और इस कारण आप अपने दांपत्य जीवन का सुख लेने से वंचित रहेंगे। इससे आपको कुछ मानसिक तनाव से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए, अनुकूलता से भरा रहेगा क्योंकि जब आपके दूसरे भाव में शुक्र देव, सूर्य देव के साथ गोचर करेंगे, तब आपको सबसे अधिक धन प्राप्ति करने में सफलता मिल सकेगी। ये योग सबसे अधिक बिजनेस के लिए बेहद अच्छा रहेगा, जो आपको आपके काम में बहुत ज्यादा मदद करेगा और आप अच्छी तरक्की अर्जित कर पाएंगे। साथ ही इस समय आपकी मेहनत आपको अपनी सभी आर्थिक तंगी से निजात दिलाने वाली है। परंतु बावजूद इसके अपने धन को शुरुआत से ही संचय करके चलें।
इसके अलावा सेहत के लिहाज़ से, आपको इस माह कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना होगा। आपकी राशि के छठे भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति, इस समय आपके भाग्य यानी नवम भाव में गोचर करेंगे, साथ ही आपके आठवें भाव में सूर्य और शुक्र की दृष्टि का होना भी, यूँ तो आपको कोई गंभीर समस्या नहीं देगा, लेकिन आप कई छोटी-मोटी समस्याओं से परेशानी रह सकते हैं।
नियमित रूप से दूध में तिल डालकर, भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
मोती रत्न धारण करें।
गन्ने के रस से, भगवान शिव का अभिषेक करें।
Comments
Post a Comment