कुम्भ राशि सितम्बर 2022 | Aquarius Horoscope September | Kumbh Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
कुम्भ राशि सितम्बर 2022
कुंभ राशि के जातक अधिक अनुशासन पसंद और मेहनती होते हैं।
सितंबर 2022 का महीना आपके लिए कुछ ख़ास रहने वाला है। इस माह आपके दशम भाव के स्वामी मंगल, आपके चतुर्थ भाव में होते हुए दशम भाव को सप्तम दृष्टि से देखेंगे, इस कारण आप अपने कार्यक्षेत्र पर अनुकूलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे। ये समय सबसे अधिक ज़मीन, प्रॉपर्टी व वाहन से जुड़ा कार्य कर रहे जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। साथ ही गुरु बृहस्पति की दृष्टि का आपके दशम भाव पर होना, आपको व्यापार के साथ-साथ नौकरी में भी अनुकूल अवसर देने के योग बनाएगा।
यदि आप व्यापारी हैं तो, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के
व्यापार से जुड़े जातकों को इस समय सूर्य और शुक्र की युति, अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनाएगी।
शिक्षा की बात करें तो, आपके शिक्षा यानी पंचम भाव के स्वामी बुध का अष्टम भाव में होना छात्रों के जीवन में अनुकूलता लेकर आएगा। जिसके कारण सबसे अधिक विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने वाले जातकों को, अच्छे फल मिलने के योग बन सकेंगे। साथ ही मेडिकल और रिसर्च से जुड़े छात्रों को अपार सफलता भी मिलेगी। वे अपना बेहतर प्रदर्शन देने और खासतौर से कला, खेल, संगीत, आदि के क्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इसके अलावा पारिवारिक जीवन में इस महीने उत्तम फल मिलने की उम्मीद है क्योंकि गुरु बृहस्पति का अपनी ही राशि मीन में विराजमान होना और दूसरे भाव को प्रभावित करना, आपके घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने के कारण आपको पारिवारिक मोर्चे पर व्यस्त रखेगा। परंतु आप इस समय का उत्तम लाभ उठाते हुए, परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते या किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान भी करते दिखाई देंगे।
अब बात करें इस राशि के प्रेम और वैवाहिक जीवन की तो, प्रेम संबंधों में आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की उम्मीद है क्योंकि जहाँ आपके पंचम भाव के स्वामी बुध का आपके अष्टम भाव में गोचर करने की वजह से आपको अपनी लव लाइफ में शुरुआत में कुछ कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। परंतु जैसे ही सूर्य बुध के साथ आपके अष्टम भाव में युति करेंगे, तब आपका रिश्ता परवान चढ़ेगा और आप अपने जीवन में प्रेम और रोमांस की अनुभूति करने में सफल होंगे।
हालांकि आपके सप्तम भाव में शुक्र और सूर्य की युति, शादीशुदा जातकों को अपने दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी दे सकती है। जिसके कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ, कोई बड़ा विवाद होने की आशंका रहेगी।
आपके खर्चो को देखें तो, द्वितीय भाव में गुरु बृहस्पति का गोचर करना, इस माह आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखने में सफलता देगा। गुरु बृहस्पति की कृपा आपको अचानक से कोई बड़ा मुनाफ़ा होने के योग बनाएगी, साथ ही आप अपने परिवार से आर्थिक समर्थन हासिल करने में भी पूरी तरह सक्षम होंगे।
सितंबर में आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि शनि देव, जो आपकी राशि के स्वामी हैं, उनकी दृष्टि आपके छठे भाव पर होने से आपको किसी प्रकार की शारीरिक समस्या जैसे: कटना, चोट लगना या आपके साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका रहेगी। इसके परिणामस्वरूप आपका अपनी बीमारी पर कुछ धन ख़र्च भी संभव है। साथ ही आपको सर्दी-जुखाम, जैसी कुछ छोटी-मोटी बीमारियां भी हो सकती है, इसलिए बदलते मौसम के साथ अपना ख़ास ध्यान रखें।
उपाय
तांबे के लोटे में जल डालकर, हर रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें तथा सूर्य के मंत्रों का जाप करें।
हर शनिवार के दिन, पानी में काले तिल डालकर स्नान करें।
गाय माता की सेवा करें और उन्हें नियमित रूप से हरा चारा खिलाएं।
Comments
Post a Comment