वृषभ राशि सितम्बर 2022 | Taurus Horoscope September 2022 | Vrish Rashi Sep 2022 By Nakshatraveda.com
वृष राशिफल सितंबर 2022
वृषभ राशि के जातक काफी मेहनती और महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे में वर्ष 2022 का सितंबर का महीना कई मोर्चों पर आपका ध्यान आकर्षित करेगा।
इस माह कार्यक्षेत्र पर आप भाग्य का साथ प्राप्त करेंगे, क्योंकि आपके नवम और दशम भाव के स्वामी शनि नवम भाव में अपनी ही राशि में गोचर करते हुए, आपको उत्तम फल देने का कार्य करेंगे। इससे सबसे अधिक नौकरीपेशा जातकों को फायदा मिलेगा और उन्हें अपने करियर में तरक्की व उन्नति मिल सकेगी। ये समय आपको अपने वरिष्ठों, अधिकारियों और सहकर्मियों का साथ देने वाला है। जिससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आप कार्यस्थल पर दूसरों की जमकर सराहना प्राप्त करने में भी सफल हो सकेंगे।
वहीं यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, सूर्य और शुक्र देव की आपकी राशि के दशम भाव पर पड़ने वाली दृष्टि के कारण भी, आप व्यापार में कई नए अवसर प्राप्त करेंगे। खासतौर से ये माह सौंदर्य कला व फैशन से जुड़े जातकों को, अधिक अनुकूल परिणाम देने के योग दर्शा रहा है।
छात्रों की बात करें तो, शिक्षा के दृष्टिकोण से यह माह उन्हें कुछ समस्या दे सकता है। क्योंकि पंचम भाव में बुध की उपस्थिति व उसपर गुरु की दृष्टि का होना, छात्रों का मनोबल बढ़ाएगी और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें अग्रणी बनाएगी। ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण, उनकी परिस्थितियों में कुछ सुधार आएगा और इससे छात्र अपने सहपाठियों व शिक्षकों की मदद से अपने विषयों को समझने में सफल रहेंगे। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, समयावधि विशेष अनुकूल रहने वाली है। परंतु उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को, अभी और अधिक मेहनत करने की ज़रूरत होगी।
इसके अलावा इस राशि के जातकों को, पारिवारिक जीवन में भी कुछ मिले-जुले फल मिलने की उम्मीद है। साथ ही महीने के पूर्वाद्ध में लाल ग्रह मंगल, आपके क्रोध में भी वृद्धि करेंगे और इसके परिणामस्वरूप आप घर के सदस्यों से गलत भाषा का प्रयोग करते हुए, अपनी छवि को प्रभावित कर सकते। हालांकि माह के उत्तरार्ध में, स्थितियों में सुधार आएगा और आप अपनी समझ से घर के सदस्यों के बीच प्रेम की वृद्धि करने में सफल हो सकेंगे।
इस राशि के प्रेम संबंधों को देखें तो, ये महीना प्रेम में पड़े जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि इस माह आपके पंचम भाव में बुध की उपस्थिति तथा गुरु का आपके पंचम भाव को दृष्टि करना, आपके और प्रियतम के बीच किसी गलतफहमी का कारण बनेगा। साथ ही आपके और प्रियतम के बीच चल रहे विवाद का कोई तीसरा व्यक्ति लाभ उठाते हुए, आपके बीच शंका का बीज भी उत्पन्न कर सकता है। इसलिए अपने बीच की लड़ाई को सार्वजनिक न होने दें और समय रहते ही उसे हल करने का प्रयास करें।
वहीं शादीशुदा जातकों का भी, सप्तम भाव के स्वामी मंगल का प्रथम भाव में होते हुए सप्तम भाव को देखना, जीवनसाथी के साथ उनके किसी बड़े झगड़े का कारण बन सकता है। साथ ही इस समय आप दोनों भी एक-दूसरे को बिलकुल भी महत्व न देते हुए, बात-बात पर एक-दूसरे का अनादर करते दिखाई देंगे।
आपके धन पक्ष को समझें तो, उसके लिए सितम्बर का महीना मिलेजुले परिणाम देने वाला है। खासतौर से इस माह की शुरुआत में आपके द्वितीय भाव के स्वामी बुध आपकी राशि के पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं, साथ ही छाया ग्रह केतु का छठे भाव में स्थित होना आपको कुछ आर्थिक समस्या देने वाला है। इसके चलते आपको धन के अभाव के कारण कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी परेशानी संभव है। हालांकि उत्तरार्ध में, जब सूर्य और बुध की युति होगी, तब आप अलग-अलग माध्यमों से धन लाभ करते हुए, अपनी कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने में सफल होंगे। ये अवधि कुछ जातकों को विदेशी यात्रा पर जाने के अवसर देते हुए, उन्हें वहां से अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग भी बनाएगी।
लेकिन स्वास्थ्य जीवन में लागातर आ रही कमज़ोरी के कारण, आप इस समय का उचित लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको कई प्रकार की छोटी-मोटी समस्याओं व संक्रमणों का सामना भी करना होगा। इसलिए जितना संभव हो अपना ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर किसी अच्छे डॉक्टर से अपनी जांच कराएं।
उपाय
बाबा भैरव जी की उपासना करें तथा गरीबों व ज़रूरतमंदों में कंबल का दान करें।
सफेद वस्त्र का दान करें।
अर्गला स्तोत्र का पाठ करें।
Comments
Post a Comment